बच्चों का सर्वांगीण विकास शिक्षा और खेलकूद आधारित गतिविधि से: पूनम मौर्य

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी। बच्चे कल के भारत हैं जिनको अच्छी शिक्षा और शारीरिक विकास के लिए खेलकूद गतिविधियों से ही सर्वांगीण विकास सम्भव है। इस कार्य मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक शिल्पी की भांति उन्हें सवारने की जिम्मेदारी निभाये तो देश समाज मजबूत बनेगा।
उक्त बातें हरहुआ ब्लाक सभागार में बाल विकास विभाग व रॉकेट लर्निंग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति पूनम मौर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद उपाध्याय ‘बब्बू’ ने कहा कि बच्चों का अधिकार है कि उन्हें बेहतर शिक्षा व पोषण मिले।सरकार इस दिशा में बेहतर योजनाओ को देने का कार्य किया है।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि बच्चों के शारीरिक,संज्ञात्मक,भाषा, सामाजिक एवम भावनात्मक विकास सहित रचनात्मक विकास की जरूरत है।
उपरोक्त तीनो अतिथियों द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य में कुशल 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उपस्थित आठ सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सौरभ कुमार ने प्रारंभिक बाल शिक्षा के महत्व व खेलकूद आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की जानकारी दी।
सीडीपीओ रमेश कुमार यादव,मुख्यसेविका इंदु यादव व रॉकेट संस्था के सौरभ यादव ,जिला समन्वयक शिवकुमार वर्मा सहित अन्य मुख्यसेविकाओ ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़,एडीओ आइएसबी संजय पांडेय, मुख्यसेविका इंदु यादव, श्री मति उषा, श्री मति चिंता पाल,सौरभ यादव, शिवकुमार वर्मा मृत्युंजय सिंह ,शेरसिंह सहित आठ सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।