फर्जी शपथ पत्र देकर बहू को नौकरी दिलाने का लग रहा आरोप, जांच करा कर कार्यवाही की उठ रही मांग

ब्योहारी। फर्जी नियुक्ति किये जाने को ले कर हमेशा से महिला बाल विकास ब्योहारी सुर्खियों मे रहा है। नौकरी प्राप्त करने के लिये कंही किसी द्वारा गरीबी रेखा का फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवा कर दस्तावेज मे लगाया गया तो कंही अधिकारियो से सांठ – गांठ कर दस्तावेज मे हेरा फेरी किये जाने के आरोप लगते रहे है और शिकायत प्राप्त होने पर कई लोगों के उपर कार्यवाही भी हुई। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत अनहरा के गांव बिजुरिहा का सामने आया है जंहा करोना के कारण मृत्यु होने का शपथ पत्र देकर फर्जी तरीके से अगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी हथियाने का आरोप लगाया जा रहा है।
शपथ पत्र की जांच कराये जाने की मांग –
महिला एवं बाल विकास परियोजना ब्योहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत अनहरा के गांव बिजुरिहा मे पदस्थ अगनबाड़ी कार्यकर्ता अनारवती यादव की मृत्यु पश्चात कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ब्योहारी द्वारा पत्र क्र /485/मबावि./आ.बा.स्था. /2021-22 ब्योहारी दिनांक 04/06/2021 को महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा पत्र एफ 1(बी) 03/2020/50-1 भोपाल दिनांक 23/07/2020 के निर्देश के पालन मे कार्यकर्ता की कोरोना से मृत्यु पश्चात बहू रोशनी यादव की नियुक्ति कार्यकर्ता के पद पर की गयी थी। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा कि अनारवती को कैंसर की बीमारी थी जो लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित होने के कारण उसकी मृत्यु हुई है न कि कोरोना से हुई है। राज मुनेश यादव द्वारा अपनी बहू रोशनी यादव को नौकरी दिलाने के लिये अनारवती की मृत्यु कोरोना से होने का फर्जी शपथ पत्र देकर महिला बाल विकास के अधिकारियो से मिली भगत कर नौकरी हथियाने का आरोप लग रहा है हकीकत क्या है वो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
कोरोना से नहीं कैंसर हुई थी मृत्यु –
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अनहरा के तत्कालीन सरपंच लीला बाई कोल द्वारा राजमुनीस यादव की पत्नी अनारवती यादव के मृत्यु के संबंध मे दिनांक 03/03/2021 को एक प्रमाण पत्र जारी किया गया था जिसमे उक्त बात का लेख किया गया था कि अनारवती चार – पांच साल पहले से कैंसर से पीड़ित थी जो ग्राम बिजुरिहा मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ थी जिसकी मृत्यु कैंसर के कारण दिनांक 17/02/2021 को हो गया है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया है। रोशनी यादव द्वारा भी नियुक्ति के लिये आवेदन के साथ रजमुनीश यादव द्वारा दिया गया सिर्फ शपथ पत्र पेस किया गया है जो यह प्रमाणित नहीं करता कि उसकी मृत्यु कोरोना के कारण हुआ है। कोरोना का कराये गये इलाज संबंधी कोई दस्तावेज भी आवेदन के साथ नहीं लगाया गया है और न ही ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र ही लगाया गया है जो कि सिद्ध कर सके जिसके लिये लोगों द्वारा आरोप लगाते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग से जांच करा कर कार्यवाही की मांग समाचार के माध्यम से की गयी है।
इनका कहना है –
जब अनुकम्पा नियुक्ति हुई है उस समय मै नहीं थी। आपके द्वारा मेरे संज्ञान ये बात लायी गयी है। उसे देखती हूँ यदि ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी।
रोशनी तिवारी
परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग
ब्योहारी