अमेठी मुसाफिरखाना दुष्यंत सिंह भाले सुल्तान इंटर कॉलेज*

*


*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*


मुसाफिरखाना(अमेठी)- यूपी बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सादीपुर स्थित दुष्यंत सिंह भाले सुल्तान इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। अच्छे परीक्षा परिणाम से स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रबंधक अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि इंटर व दसवीं कक्षा में फिर से बेटियों ने बेटों से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। इनमें इंटर मीडिएट से अंशिका सिंह 77.4, नित्या पांडेय 76.6, मुस्कान सिंह 75.6 , दीपा सिंह 75.3% एवम हाईस्कूल में सचिन 84.33, अनुपम सिंह 84.16, नैंसी सिंह 82.5, अंजली सिंह 81.83, अंतिमा यादव 80% आदि छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किये है।प्रबन्धक अभिषेक प्रताप सिंह ने इस कामयाबी पर छात्रों, अभिभावकों अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल का हमेशा यही प्रयास रहा है कि छात्रों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा प्रदान की जाए।