*एमिटी में लगेगा युवा चरित्र निर्माण शिविर*

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू मुख्य अतिथि रहेंगे*

*सुसंस्कृत व संस्कारित युवा पीढ़ी का निर्माण करेंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य*

नोएडा,बुधवार 28 मई 2025, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में युवा पीढ़ी को सुसंस्कृत व संस्कारित करने के लिए एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का भव्य आयोजन शनिवार 31 मई से रविवार 8 जून 2025 तक किया जा रहा है।परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में युवा पीढ़ी को मातृ-पितृ भक्त,ईश्वर भक्त व देश भक्त निर्माण करने का अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज चरित्रवान, संस्कारित,सुसंस्कारित युवाओं का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।आज वृद्धाश्रम खुल रहे हैं यह चिंता का प्रश्न है कि नई पीढ़ी में माँ बाप की सेवा भावना में कमी आयी है।

प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने बताया कि शिविर में 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के 200  युवक लिए जायेंगे उन्हें योगासन,दंड बैठक,लाठी,जुडो कराटे, बॉक्सिंग व आत्म रक्षा शिक्षण दिया जायेगा व वैदिक संस्कृति की जानकारी दी जायेगी।शिक्षाविद डा. अमिता चौहान वा डा. अशोक कुमार चौहान के सानिध्य में यह शिविर चलेगा।इसके साथ ही देश के विभिन्न स्थानों पर भी शिविर लगेंगे व युवा संस्कार अभियान चलाया जाएगा।

मुख्य व्यायाम शिक्षक सौरभ गुप्ता के निर्देशन में गाजियाबाद से 50 युवक शिविर में सम्मिलित होंगे। शिविर में योगासन दण्ड बैठक,  लाठी,स्तूप आत्म रक्षा शिक्षण आदि दिया जाएगा।

राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र भाई  ने बताया कि परिषद क़ो कार्य करते हुए 47 वर्ष होने जा रहे हैं।शिविर उद्घाटन समारोह शनिवार 31 मई को शाम 5.00 बजे एमिटी ऑडिटोरियम सेक्टर 44 नोएडा में होगा जिसमें शिक्षाविद आनंद चौहान की अध्यक्षता में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजु मुख्य अतिथि होंगे।प्रमुख रूप से अजय चौहान,वैदिक विद्वान डॉ. जयेन्द्र आचार्य,गायत्री मीना,मेजर जनरल आर के  एस भाटिया, कर्नल कर्नल कर्ण खरब,कर्नल संजय खरबंदा, राम लुभाया महाजन,डॉ. डी के गर्ग आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply