दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट पंकज भगत
पाकुड़ नगर थाना में ट्रैक्टर ऑनर द्वारा सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया वपन मंडल पिता प्रहलाद मंडल साकिम गौविन्दपुर जिला – पाकुड़ का निवासी हुँ । मेरा दो ट्रैक्टर पाकुड़ में चलता है। कल दिनांक 28-12-22 तरकिबन दिन के 11 बजे मेरे ड्राइवर को फोन आया कि माल पहाड़ी रोड टाटा शोरूम के पास नगर परिषद के समवेदक के द्वारा प्रति ट्रैक्टर प्रतिटिप 100₹ मांगा जा रहा है, हम बात को लेकर हम सभी ट्रेक्टर मालिक टोल टैक्स वाली जगह पर पहुंचे और पैसा बसुल करने वाले लोग बात किये तब अचानक से टोल टैक्स कब लग गया हम लोग तो बिजली ऑफिस के पास पैसा देते है, यह अचानक कब खुला इसी क्रम मे नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार घटना स्थल मे आये और बात किये की नगर थाना प्रभारी ने सभी बातें के सुने के बात गुरुवार को दिनांक 29-12-22 दिन के 11 बजे हम सभी ट्रैक्टर मालीक को थाना बुलाये इसी क्रम मे सुबह तरकीबन 8:20 पर मेरे मोबाइल पर मोबाइल संख्या 9431163963 से फोन आया हमने पुछा आप कौन बोल रहे हैं मैं शंभु भगत टोल ट्रेक्स समवेदक बोल रहा हुँ, तुम अभी जा कर पैसा जमा करो, कानून तुम बनाओ और बोलते- बोलने उन्होनें कहा कि मे तुमको बरबाद कर दूंगा, और तुम मेरे साथ लगोगे तो खण्डीत – खण्डीत हो जाओ. से इसी मे हमने बोला की भाईया 11 बजे समय रखा गया है. इसमें जो फैसला होगा हम वह मानेगें, फिर उन्होने बोला की गौतम मंडल कितना बड़ा नेता है उसको बर्बाद कर देंगे पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम बर्बाद कर दिए तो तुम क्या चीज हो इनकी बानी बहुत कठोर है मुझे और मेरे नेता गौतम मंडल को अगर कुछ होता है तो इसकी जवाबदेही पूर्ण रूप से शंभू भगत की होगी कृपया करके सनहा दर्ज करने की कृपा करें मौके पर उपस्थित प्रदीप हाजरा अजय कुमार चौधरी राज्य सरकार रतन चक्रवर्ती सत्यम सिंह सोनू सिंह मंटू मंडल राजीव यादव दर्जनों ट्रैक्टर मालिक मौजूद थे।