नम आंखों से प्रधानाध्यापिका को दी गयी भावभीनी विदाई

संवाददाता /अरुण पाण्डेय (गुरूजी)।
दैनिक समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। विकासखंड घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी में न्याय पंचायत स्तरीय विदाई समारोह का आयोजन हुआ।यह विदाई समारोह कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी की प्रधानाध्यापिका शशि त्रिपाठी व कम्पोजिट विद्यालय धुरकरी के अनुचर महेश कुमार के सम्मान में आयोजित था।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डा. अनिल कुमार मौर्य, विशिष्ट अतिथि जि.पं.सदस्य नीरज श्रीवास्तव व ब्लाक प्रमुख दीपक सिंह पटेल ने मां वीणापाणिनि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर प्रारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने की।कार्यक्रम में विभिन्न न्यायपंचायत के शिक्षक, परिवार के लोग व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक दीनबन्धु त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर बच्चों ने बहुत ही कारूणिक भाव में विदाई गीत प्रस्तुत कर लोगों की आखें नम कर दी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, अपनी दूसरी पारी तय करता है। साथ ही साथ विधायक अनिल मौर्य ने विद्यालय को खेल मैदान देने की घोषणा की!जि.पं.सदस्य नीरज श्रीवास्तव जी ने कहा कि यह विद्यालय बहुत सुन्दर है और इसका सभी कार्यक्रम बहुत अच्छा होता है, मैडम का कार्य सराहनीय रहा है। ब्लाक प्रमुख दीपक सिंह पटेल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि मुझे फक्र है कि शिक्षक रिटायर होता है तो इतना भब्य कार्यक्रम होता है।ब्लाक प्रमुख ने विद्यालय को सोलर वाटर सिस्टम सहित वाटर कूलर देने की घोषणा किया. विद्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में शशि त्रिपाठी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर एकेडमिक टीम के संजय मिश्रा, अखिलेश, मिथिलेश व अविनाश शुक्ला की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस अवसर पर नौ साल बेमिसाल की तर्ज पर शशि त्रिपाठी हेतु एक फिल्म दिखाई गयी और अन्त में शंखध्वनि करके पुष्पों से अभिषेक करते हुए उनके मंगलमय जीवन हेतु प्रार्थना की गयी। माहौल तब और कारूणिक हो गया जब बच्चे रोने लगे जिसके कारण सभी लोग रोने लगे। इस अवसर पर गोविंद सिंह, हिमांशु, दिनेश, कौशरजहां सिद्दीकी, नीलम गिरि, शिवशंकर, राजीव, मयंक, राजेश, कृष्णानंद, विनोद तिवारी, तबरेज, प्रवीण, राजवेन्द्र, कंचन, वर्तिका, प्रतिमा, अजीत सहित भारी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply