समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव के कब्रिस्तान के समीप एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है की गुरुवार सुबह वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही ट्रेन के सामने लगभग 30वर्षीय एक युवक कूद गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शिनाख्त का घंटों प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई युवक नीला जींस एवं नीला शर्ट एवं ब्लैक कलर की टोपी पहने हुआ था। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन पहचान नहीं हो पाया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की साइकिल भी बरामद किया है।