हंटरगंज के खराँटी जंगल मे एक अनजान बाईक सवार ने एक महिला को छोड़ा

निशांत तिवारी
दैनिक समाज जागरण
प्रखंड संवाददाता हंटरगंज,चतरा

हंटरगंज,झारखंड(23फरवरी 2023) हंटरगंज प्रखंड के गेंजना पंचायत के खराँटी गाव के जंगल मे आज सुबह एक अनजान बाईक ने एक महिला को छोड़ा और वहा से चुपचाप चला गया ।ग्रामीणों के देखे जाने पर उस महिला से बात चित करने का प्रयास किया गया पर वो महिला कुछ बोल नही पा रही है वो बस इतना ही बता पायी की उसका घर धनेता है बात करने से पता चला की वो मानसिक रूप से ठीक नही है ।