ग्रामीण बचपन का क्रीडांगन है आंगनबाड़ी केन्द्र :बद्रीप्रसाद वर्मा

*ज्वाइंटबीडीओ ने शिवरामपुर के आँगनबाड़ी केन्द्र का शुरू कराया निर्माण।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
ज्वाइंट बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने शिवरामपुर ग्राम पंचायत मे मंगलवार को नये आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू कराया ।इस दौरान सेक्रेटरी रवि सिंह तथा ग्रामप्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार भी साथ मे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ज्वाइंटबीडीओ ने कहा कि निर्माणकार्यो का ससमय पूर्ण होना हम सबका सामूहिक दायित्व है।आंगनबाड़ी केन्द्र ग्रामीण बचपन का क्रीड़ाँगन है। इन केन्द्रो मे देश का भविष्य गढ़ा जाता है। ज्ञातव्य हो कि आंगनबाड़ी केंद्र बनने के पीछे गाँव स्तर पर कई समस्याएं आई यहाँ तक कि ब्लाक के कर्मचारी भी निर्माण को लेकर तनाव में थे।
प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार ने कहा कि बहुत सालो से ग्रामवासियो की माँग आज पूरी हुई।शिवरामपुर जैसे बड़ी आबादी की ग्रामपंचायत मे आँगनबाड़ी भवन न होना बड़ी शर्म की बात थी।मगर अब आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण माताओं और बच्चो की देखभाल के लिए हमारी बहुत बड़ी उम्मीद है। आंगनबाड़ी निर्माण के विरोध को राजनीतिक तूल देने और कुछ खास वर्ग के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। उच्चाधिकारियों तक संज्ञान के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ।