तेज रफ्तार वाहनों से प्रतिमाह लगभग आधा दर्जन लोग हो रहे असमय मौत का शिकार
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां तेज रफ्तार वाहनों के रूप में मौत का तांडव लगातार जारी है ,जिसके क्रम में आज सोमवार को एक और महिला इसका शिकार हो गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना कोई पहेली नहीं है । यहां हर माह लगभग आधा दर्जन लोग तेज रफ्तार वाहनों की वजह से ही मौत का शिकार होने को मजबूर हैं।
आज सोमवार सुबह यह घटना नौबस्ता चौराहे पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया। इसके बाद हमीरपुर की तरफ भाग निकला। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी की शिनाख्त जूही नारायणपुरवा निवासी रश्मि वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार चालक की तलाश कर रही है।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जूही नारायणपुरवा की रहने वाली रश्मि वर्मा सोमवार सुबह नौबस्ता चौराहे पर सवारी वाहन के इंतजार में खड़ी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान हमीरपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी और भागने के चक्कर में कुचलते हुए मौके से भाग निकला।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्स में मिले दस्तावेज और मोबाइल पर आने वाली कॉल से महिला की शिनाख्त की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पति अतुल कुमार मौके पर इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।