19 अप्रैल को मनेगी अनुराग की चौथी शहादत दिवस

पलामू पुलिस सजाएगी अनुराग के नाम की दीपमाला

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)
17अप्रैल2023:- किसी परिवार के लिए गौरवपूर्ण कहें मगर पलामू जिला के लिए ऐतिहासिक एवं गौरवशाली वो स्थल है जिस रास्ते आप पहुंचेंगे तो शहादत के आगे श्रद्धासुमन अर्पित कर मेदिनीनगर में कदम रखेंगे या प्राचीन, पवित्र, पौराणिक, परंपरागत पलामू में अब आप कहेंगे कि यहाँ एक ऐसा शहीद स्मारक है जहाँ पहुंच आपके दिल में अनुराग भर जाएगा। एहसास हो जाएगा आप के पैर संघर्ष की धरती पर खड़े हैं, जहाँ महसूस करेंगे कि ये माँ भारती की धरा है, ये पराक्रमी पलामू है। जहां हर वर्ष शहादत के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करने पलामू के दिग्गजों का जमावड़ा होता है। जी, नाम सुनकर ही समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं मां भारती के लाल, पलामू पुत्र, सिंगरा के शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला की। जब पुण्यतिथि को शहादत के दिवस के रूप में शहीदों को नमन करने, श्रद्धांजलि देने की परंपरा निभाई जाती है। अपने परिवार के चिराग को बुझने के बाद भी उसकी लौ को अनुराग के परिवार ने जलाए रखने का जो संकल्प लिया है, जैसा अनुराग थे, उनके परिवार ने वैसे ही फौजी जीवन देने में मशगूल है। जिसका रंग रूप आकार अद्भुत, अद्वितीय, अकल्पनीय है।
19 अप्रैल 2019 को राजस्थान के श्री गंगानगर में अपने तीन साथियों को जीवनदान दे कर अपना जान न्योछावर करने वाले शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला का चौथी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। शहीद के पिता जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मेदिनीनगर नगरनिगम अंतर्गत सिंगरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहादत दिवस का आयोजन संध्या 5 बजे आयोजित की गई है। जिसमें पलामू के समाजिक एवं प्रशासनिक महकमा समेत अनुराग के परिजन श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, एवं प्रतिमा को नमन करेंगे। इस दौरान पलामू पुलिस की ओर से आयोजित होने वाले दीपमाला एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला समेत पलामू के शहीदों को याद किया जाएगा। वहीं शहीद के मित्र रहे युवा नेता आशीष भारद्वाज ने युवाओं को शहादत दिवस समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है। आशीष ने कहा कि शहीदों को सम्मान देने की परंपरा की जीवंत रखना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे 19 अप्रैल को हम सब मिलकर शहीद स्मारक स्थल पर निभाने में सहभागिता निभाएं।