अपने मांगो के समर्थन मे बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने दिया धरना


दैनिक् समाज जागरण
छपरा (सारण) बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णयानुसार आज सारण जिला प्राथमिक संघ ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया । धरना की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने किया एवं मंच का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया। धरना को संबोधित करते हुए सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव सह राज्य के उप महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अविलंब नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे और अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन करें अन्यथा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । शिक्षकों ने जब जब लड़ाई छेड़ी है सरकार को झुकना पड़ा है। मांगों को नहीं मानने वाली सरकार को शिक्षकों ने अगले चुनाव में सबक सिखाया है। आंदोलन का यह दूसरा चरण है इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो राज्य संघ के निर्देशानुसार तीसरे चरण की लड़ाई शुरू की जाएगी।इन मांगों के अलावा अन्य मांग भी है।सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से अच्छादित किया जाए ।सहायक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया जाए। शिक्षकों के मृत्युपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देते हुए शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए एवं पूर्व से नियुक्त सभी अनुकंपा धारी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का वेतनमान एवं सेवा शर्त लागू किया जाए ।केंद्र के अनुरूप DA 25% से अधिक होने पर शहरी क्षेत्र में एचआरए में वृद्धि की जाए ।शहरी क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को शहरी परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए ।छठे वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में दिनांक 01.01.06 से सभी सहायक/स्नातक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को शिड्यूल II के अनुरूप ग्रेड पे के हिसाब से प्रवेश वेतन दिया जाए । वर्ष वार वरीयता सूची बनाकर सभी सहायक एवं स्नातक शिक्षकों को स्नातक एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाए तथा स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक शिक्षक एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाए इन्हें भी MACPS का लाभ दिया जाए । धरना को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से उपसचिव समसुदौला सिद्दीकी ,संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, शिखा सिन्हा जिलाध्यक्ष ( महिला प्रकोष्ठ )मीडिया प्रभारी संजय कुमार, मनीष कुमार ,दिलीप सिंह, मुन्ना प्रसाद शामिल थे।