कसया से ऊंचडीह सड़क का चौड़ी करण हेतु शासन से मिली मंजूरी – राजेश कुमार मिश्र

संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। घोरावल विधानसभा क्षेत्र के कसया से ऊंचडीह सड़क का चौड़ीकरण हेतु ग्रामीणों की मांग से सड़क के चौड़ीकरण हेतु शासन से मंजूरी मिल गई है। बजट आते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार कसया से उचडीह तक लगभग दूरी 10 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कार्य की शासन स्तर से सुकृति मिल गई है इसके चौड़ीकरण का कार्य लगभग 13 करोड़ रुपए लागत से कराया जाना है इस सड़क का निर्माण कार्य प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से होना है जिसके जे ई श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कसया से ऊंचडीह तक लगभग 10 किलोमीटर की सड़क की मंजूरी शासन से मिली है जिसकी चौड़ाई लगभग साढे 5 मीटर होगी यह सड़क मिर्जापुर हिंदूवारी मुख्य मार्ग से जोड़ते हुए से कसया खुर्द, जुकाही, कसया कला, एमसोकर, वैनी, महुरेशर देवरी से होते हुए ऊंचडीह घोरावल मार्ग में मिल जाएगी। बता दे इस सड़क निर्माण से दर्जनों गांव का आवागमन सुखद होगा वहीं मार्ग पर दर्जनों विद्यालय स्थापित हैं जिसके छात्र-छात्राओं को आवागमन में भी सुखद अनुभूति प्राप्त होगी इस संबंध मे किसान मोर्चा के जिलाउपाध्याय राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या और उनके मांग अनुरूप शासन स्तर से स्वीकृति प्रदान करवाई गई है। 

Leave a Reply