दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी जिला संवाददाता चतरा
वर्ष 1988से चला आ रहा चिन्हित जमीनों का नही होगा कोई अधिग्रहण किन्ही को जमीन से बेदखल नही किया जायेगा, विस्थापित की कोई योजना नहीं :अपर समाहर्ता
चतरा (झारखंड)18 अगस्त 2023:-जिले मे फायरिंग रेंज के नाम पर लगातार फैल रही अफवाहों पर विराम लगाने के लिए सेना के मेजर पहुंचे अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल के कार्यालय में विशेष जानकारी पर घंटो हुई चर्चा,
उन्होंने स्पष्ट बोला कि ये देवरिया डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज भारत सरकार की योजना 1988से चलता आ रहा है,जिसका अंतिम विस्तार 2003से 2023 तक के लिए किया गया था। उसी को पुनः विस्तार के लिए बिहार के गया और झारखंड के चतरा और हजारीबाग जिला में अधिसूचना निकाला गया ,
इसकी सहमति के लिए स्थाननीय जनप्रतिनिधि की भी सहमति लिया जाना है।
चिन्हित क्षेत्र् के जमीन को न कभी अधिग्रहण किया गया था और न अब अधिग्रहण किया जायेगा।
इस देवरिया डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज से कोई गांव के लोग न कभी विस्थापित हुए थे और न कभी सरकार की भविष्य में विस्थापित करने की योजना है।