दैनिक समाज जागरण/प्रवीण भदौरिया
बिहार पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्यों में छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए राही वीर इंटरटेनमेंट के ऑनर मिस्टर राही ने बीड़ा उठाया है। जो राजगीर फिल्म सिटी के माध्यम से कलाकारों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान कर नई पहचान देंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आएंगी साथ ही बिहार का राजगीर में स्थित राजगीर फ़िल्म सिटी भी विकास की ओर अग्रसर होगा। एक प्रेस वार्ता के दरमियान राही वीर इंटरटेनमेंट के मालिक मिस्टर राही ने बताया कि राजगीर फिल्म सिटी तो बनाई गई है किंतु वहां अभी संसाधन पर्याप्त मात्रा में नहीं है जिसके कारण फिल्म के निर्माण में बड़े-बड़े प्रोड्यूसर राजगीर की ओर रुख नहीं कर रहे। जिसका उन्हें खेद है। और उन समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने खुद ही वीरा उठाते हुए राजगीर में फिल्म बनाने की योजना बनाई है। जिसमें बिल्कुल नए कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा।और इस कार्य से राजगीर फिल्म सिटी का विकास होगा और यहां के कलाकारों को मौका भी मिल पाएगा। मिस्टर राही ने बताया कि वे खुद मुंबई में वर्षों से काम करते रहे हैं और वह बिहार में खासतौर से पूर्णिया बनभाग के रहने के कारण उनकी भावना राजगीर फिल्म सिटी से ज्यादा जुड़ी हुई है। और वह चाहते हैं कि सरकार के मनसे को सफल करने के लिए और यहां के कलाकारों को मौका देने के लिए कुछ ऐसा किया जाए जिससे राजगीर फिल्म सिटी का राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लेवल पर ख्याति हो ।और बड़े-बड़े प्रोड्यूसर भी फिल्म बनाने के लिए राजगीर की ओर रुख करें।इससे बिहार की पहचान और ज्यादा होगी। मिस्टर रही ने बताया कि इसके लिए वे बहुत जल्द एक कॉन्पिटिशन प्रतियोगिता का भी आयोजन करने जा रहे हैं इसके माध्यम से कलाकारों का सेलेक्शन किया जाएगा।और इसकी शुरुआत पूर्णिया से की जाएगी क्योंकि वे पूर्णिया का बेटा है इसीलिए पहला मौका पूर्णिया को मिलना चाहिए। मिस्टर राही ने बताया कि प्रतियोगिता के ऑडिशन से लेकर फाइनल तक में बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त बड़े-बड़े कलाकारों को भी पूर्णिया बिहार में लाया जाएगा। इस मौके पर कलाकार वीर अभिमन्यु प्रीतम कुमार, डॉ अश्वनी कुमार,डॉ कुंदन कुमार, आलमगीर अंसारी,मोहम्मद मुर्तजा, मुखिया सनव्ववर आलम, ख्याति प्राप्त कॉमेडियन राज सोनी,अफसर नईम एवं राहुल कुमार समेत कई नामचीन शख्स मौजूद थे जिन्होंने मिस्टर राही के इस कदम की जमकर सराहना की। और कहां कि यह बहुत अच्छी पहल है वे लोग मिस्टर राही के इस कार्य में उनके साथ हैं।