प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय कोर्रा में विद्यालय के निदेशक- श्री मधुप मनोहर के संरक्षण में सरस्वती पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई गई l जिसमें कक्षा दशम के विद्यार्थियों ने सरस्वती पूजा को अपने अथक प्रयास से सफल बनाया l पुजा में सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा l इस अवसर पर विद्यालय में बड़े पैमाने पर प्रसाद का वितरण किया गया l पूजा का प्रभार, प्रसाद बनवाने तथा वितरण का जिम्मेवारी सुनीता देवी एवं सुमित्रा देवी के संरक्षण में किया गया l पूरे विद्यालय में साफ- सफाई एवम सामग्रियों की व्यस्था का कार्यभार किरण मनोहर एवं विश्वनाथ कुमार महतो को दिया गया l पूरे विद्यालय में विद्यार्थियों को अनुशासन में रखने का कार्य एवम प्रतिमा विसर्जन का जिम्मवारी साहिना परवीन एवं फरहाना खातून को सौपा गया l जिसमें सभी ने अपने-अपने कार्य को बखूबी पूर्ण किया l सरस्वती मां के सजावट का कार्य दशम वर्ग के विद्यार्थियों ने निधि मनोहर के देख रेख में शानदार तरीके से पूर्ण किया जिसे जो भी श्रद्धालु आए वह बिना तारीफ किए रह ना पाए l