असम करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा में क्लब त्रिनयनी ने ईशान दी और पूजा कि।


————————
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण : क्लब त्रिनयनी ने हरेकृष्णा एमवी स्कूल परिसर, दुल्लभछड़ा हॉस्पिटल रोड, अमृतयोग में ‘ईशान’ दी और पूजा’ पूरी की। पुरोहित संदीप चक्रवर्ती ने 2022 के काली पूजा और दीप उत्सव के मद्देनजर वैदिक परंपरा के अनुसार पोल पूजा और ईशान को पूरा किया। क्लब के अध्यक्ष अंशुमान पाल, कार्यकारी अध्यक्ष असीम देव, सचिव अलक घोष, कोषाध्यक्ष भास्कर देबनाथ, संरक्षक बिस्वजीत कैरी और सलाहकार दीपक देव, अशोक भट्टाचार्य, विजय कुमार भर, मुक्तेश रॉय और सुदीप चौधरी उपस्थित थे। क्लब की महिला सदस्यों की ओर से रिंकी दास, मामन देव और बेबी दास मौजूद रहीं। कतर में अगले नवंबर में होने वाले विश्व कप फुटबॉल को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिखाया जाएगा, 3 डी लाइटिंग के जरिए उजागर करने का प्रयास किया जा रहा है। मनमोहक ढाकी टीमें और मन को लुभाने वाले सेल्फी पॉइंट होंगे। सजावट और रोशनी का काम हैलाकांडी में ‘द डेकोरेटर्स’ के मालिक राजू दे और उनके सहयोगी बाबला नाथ द्वारा किया जाएगा। मूर्ति करीमगंज मूर्ति शिल्पालय से आएगी। और भी कई सरप्राइज होंगे जो समय-समय पर सोशल मीडिया और अखबारों के जरिए सामने आएंगे। क्लब के उपाध्यक्ष अजय सिंह, सलाहकार पंकज रॉय शर्मा, दीपन सिन्हा, देवकुमार कुर्मी, टिंकू माला और हेमचंद्र चाटार्जी, अंशुमान पाल ने सभी क्षेत्रों के लोगों का सहयोग और उपस्थिति मांगी है। क्लब के अध्यक्ष अंशुमान पाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी।