आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर संचारी रोग के बारे में जागरूकता का दायित्व निभाएं।

*सात का वार ,संचारी रोगों पर प्रहार पर जागरूकता का कार्य।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी हरहुआ ब्लाक में
चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी बहने घर-घर जाकर संचारी रोग के बारे में जागरुकता का कार्य कर रही हैं जिससे संचारी रोगों के नियंत्रण का सकारात्मक रिजल्ट मिल रहा है।
पीएचसी हरहुआ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार के अनुसार संचारी रोग नियंत्रण के लिए ब्लाक क्षेत्र में 215 आशा 42 एएनएम व 301 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्य कर रही हैं। इनको एक मूलमंत्र ‘सात का वार, संचारी रोगों पर प्रहार’ डेंगू, मलेरिया,चिकनगुनिया, दिमागी बुखार ,क्षय रोग व कुष्ठ रोगियों की सूची बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। घर घर दस्तक देकर जहाँ जागरूकता का कार्य कर रही हैं वहीं टीबी, लेप्रोसी, कलाजार, कुपोषित बच्चों, आई एल आई, का सर्वे भी कर रही हैं। साथ में हीट वेव से बचाव, हाथ धोने की कला, अपने घर के आस-पास जल जमाव न होने देने, मच्छर से बचाव के उपाय पूरी बांह के कपड़े पहनने, समय से टीकाकरण,साफ तथा स्वच्छ जल पीने हेतु जानकारी के साथ-साथ उथले हैंडपंप का पानी न पीने हेतु मना करने का कार्य कर रही है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरहुआ ने अवगत कराया कि प्रत्येक दिन इन सभी कार्यों की समीक्षा कर नियंत्रण प्रगति लिया जा रहा है।इससे पूरी तरह से संचारी रोगों पर नियंत्रण किया गया है।यह नियमित रूप से 30 अप्रैल तक अभियान चलता रहेगा।

Leave a Reply