आशा ,एएनएम आंगनबाड़ी संचारी रोग नियंत्रण में अपनी दायित्व निभाये

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।*स्थानीय हरहुआ ब्लाक सभागार में शुक्रवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान के तहत आशा ,एएनएम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को उन्मुखीकरण के तरह प्रशिक्षण दिया गया। 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं ,आंगनबाड़ी व एएनएम द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर जानकारी दी गई।
अभियान के दौरान आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 25 घरो का भ्रमण कर पांच प्रकार की बीमारियों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाने को कहा गया। जिसमें बुखार के रोगियों की सूची ,आईएलआई (खांसी, बुखार व तेज सांस ) के रोगियों की सूची व क्षय रोग के लक्षण युक्त रोगियों की सूची, कालाजार व फाइलेरिया के लक्षण युक्त रोगियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची शामिल हैं। और जिन व्यक्तियों का अभी तक आभा आईडी नहीं बना है उनका ई कवच से आभा आई डी बनाना साथ ही सर्वे के दौरान घर-घर जाकर लोगों को पीने के शुद्ध पानी इस्तेमाल करने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, पूरी बांह के कपड़े पहनना, धूप में बाहर न निकले, चूहा व छछूंदर से होने वाले स्क्रब टायफस रोग, घरों के आसपास पानी न इकट्ठा होने देने हेतु लोगों को जागरूक करने ताकि संचारी रोगों से बचा जा सके।
प्रशिक्षण में कुल 256 आशा,आंगनबाड़ी, संगिनी व एएनएम शामिल रही।
इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार, ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता, पर्यवेक्षक राकेश कुमार ,ब्लाक मॉनिटर रामकुमार, सुपरवाइजर माखन शर्मा,संदीप भारती,सन्तोष सिंह, मनीष गुप्ता, जैन मित्र न्यास मानव अधिकार जन निगरानी समिति से शोभनाथ, प्रतिमा पांडेय, बृजेश कुमार पांडे, सुभाष प्रसाद, आनंद प्रकाश ज्योति द्वारा बैठक को संबोधित किया गया ।