असम के 24 जिले बाढ़ के चपेट में है और पूरा बराक घाटी बाढ़ के चपेट में है.


————————-
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण:
प्रशासन की और से कोशिश चल रही है रिकवरी के लिए . शिलचर एमपी डॉ राजदीप राय कोशिश कर रही है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो. करीमगंज के एमपी कृपानाथ मालाह अभी गुवाहाटी में है आ नहीं पा रहे है इसीलिए फोन के जरिए करीमगंज जिला के प्रशासनसे बात की ताकि आमजनता तकलीफ ना हो इस पर ध्यान रखने के लिए लोगों को कोई असुविधा न हो. प्राकृतिक आपदाओं के सामने सार्वजनिक जीवन खतरे में है इसलिए
लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए असम के मुख्यमंत्री बाढ़ के स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. घर-घर जाकर राहत दी जा रही है प्रशासन की तरफ से।