एक नजर में : इस सड़क का फीता कटना अभी बांकि है !

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 50 स्टीपी प्लांट के सामने बनी सर्विस लेन का फिता कटना अभी बांकि है या हो सकता है इसका दुबारा से फिता कटे। क्योकि दो लेन की सड़क की जगह उपलब्ध होने के बावजूद यहाँ पर एक ही लेन मे दोनो तरफ की ट्रैफिक चल रही है। जानकारों को मानना है कि यहाँ शुरु मे दोनों ही लेन मे गाड़ियाँ चलती थी जो कि बाद मे एक लेन को बंद कर दिया गया है। हालत यह है कि बंद लेन मे कचरे का ढेर लग गया है और चालू एक ही लेन मे दोनों तरफ की गाडियाँ दौर रही है जो एक दुर्घटना संभावित जोन बनी हुई है और आने वाले समय मे जब कोहरे के कारण अंधेरा होगा तो और भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारों का कहना है कि पहले इतने ट्रैफिक नही थे लेकिन अब सिटी सेंटर की तरफ से नोएडा सेक्टर 75,76,77 तथा हनुमान मूर्ति की तरफ जाने वाली गाड़ियो का यही से आना जाना होने लगी है जिसके कारण यहाँ के निवासियों को कई समस्याओं से दो दो हाथ करने पड़ रहे है।

नोएडा शहर के वरिष्ठ नागरिक व अधिवक्ता श्री अनिल के गर्ग ने इस संबंध मे कहा है कि एक तरफ तो हम नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सपना देख रहे है दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण सौंदर्यकरण और बुनियादी ढांचे को तैयार करने पर भारी सार्वजनिक धन खर्चा किए जा रहे है। इसके बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे अनिमियताओं के कारण इस सड़क की मरम्मत नही किए जा रहे है। जबकि पीक आवर के समय मे सारी ट्रैफिक यही से गुजरते है । जिसके कारण जहाँ एक तरफ दुर्घटना की संभावना बढ़ जाते है वही दूसरी तरफ सोसायटी वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उम्मीद है कि नोएडा प्राधिकरण के सीओ साहब इसका संज्ञान लेंगे और दूसरी साइड की सड़क को भी चालू करवायेंगे।

अब सवाल उठता है कि क्या यह सड़क जो कि दो लेन की है तो कुछ दूरी तर एक लेन क्यो है ? क्या इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण के जेई, सुपरवाईजर और सअधिकारियों को नही है ? अगर है तो आखिर क्यों दूसरी लेन बंद पड़ी सर्विस लेन की मरम्मत नही की जा रही है ? क्या नोएडा प्राधिकरण के सरकारी अमले को एक बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है ? क्योंकि अक्सर दुर्घटना होने के बाद जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय किए बगैर गाहे बगाहे मे मामले निपटा दिए जाते है।