नोएडा सेक्टर-33 स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर आगामी रक्षाबंधन पर्व पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नवाब सिंह नागर एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एनसीआर अध्यक्ष सुनील गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र की प्रमुख प्रभारी मंजू दीदी ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि, रक्षाबंधन का त्यौहार बहन के द्वारा भाई की कलाई पर बांधा गया धागा नहीं है बल्कि प्रेम बंधन, रक्षा सूत्र है। लेकिन कई परिस्थितियों में एक भाई अपनी बहन की रक्षा हर स्थान पर हर समय तो नहीं कर सकता। ऐसे में फिर हमारी रक्षा करने वाला कौन है? निश्चित तौर पर वह तो केवल सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा ही हो सकता है। इसीलिए रक्षा सूत्र केवल एक रेशम का धागा नहीं बल्कि परमपिता परमात्मा से मन, बुद्धि को बांधने का यादगार बंधन है। इसी स्मृति को ताजा करने के लिए सभी उपस्थित भाई बहनों को राखी बांधी गई। कार्यक्रम में रक्षाबंधन पर्व के आध्यात्मिक अर्थ को स्पष्ट करते हुए गीत व नृत्यों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। वहीं सभी भाई-बहनों को राजयोग मेडिटेशन का गहन अनुभव भी कराया गया। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी, कामना बहन,जूली बहन, मोनिका बहन, पूनम बहन,राधा बहन, निपुण भाई, उमेश भाई, मनोज भाई, राजीव भाई, दर्पण भाई सहित अनेक भाई बहन उपस्थित रहे।