कॉलेज के विकास के लिए वे रहेंगे सतत समर्पित : डॉ. सत्यजीत
मधेपुरा ।
बीएनएमयू के अधीन आरपीएम डिग्री कॉलेज के शासी निकाय का पूनर्गठन किया गया। इसके लिए दानदाता सदस्य का चयन किया गया। सदयों ने एसपीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यजीत यादव का चयन किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. राजीव कुमार झा ने बताया कि डॉ. सत्यजीत यादव को शासी निकाय का दानदाता सदस्य चुना गया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. कुमार रमाशंकर उषा यादव, डॉ. लक्की कुमारी, सत्यकाम, डॉ. बेचन यादव, प्रो. मणिभूषण सहित अन्य ने सत्यजीत यादव को बधाई दी है। डॉ. सत्यजीत यादव ने कहा कि कॉलेज के विकास के लिए वे समर्पित रहेंगेे।