Aurangabad News: विश्व प्रसिद्ध भग्वान भास्कर की नगरी देव में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ रावण का पुतला दहन ।

दैनिक समाज जागरण, अनिल कुमार मिश्र ब्यूरोचीफ/ वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 05 अक्टूबर 2022 :- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक “विजयादशमी के पावन पर्व दशहरा” हैं। करोना काल के बाद पहली बार नवसृजित नगर पंचायत देव में दशहरा पर्व को भव्य रुप से मनाया गया। देव नगर पंचायत के जय मां दुर्गा कमेटी द्वारा देव सूर्य कुंड तलाब पर 50 फीट का रावण को पुतला बनाया गया था। भग्वान राम द्वारा रावण बध का लिला शाम 6:00 प्रारंभ हुआ । र हजारों की संख्या में दर्शकों ने रावण वध का लीला शांति पूर्वक और उत्साह के साथ देखा।

देव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्ड़ेय ने अपना दल बल लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। देव नगर पंचायत के दशहरा के मेले में हर चौक चौराहे पर पुलिस चौकन्ना रहते हुए दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को आने-जाने पर ध्यान रखा जा रहा था। जय मां दुर्गा कमेटी के सदस्यों ने तालाब के चारों ओर मॉनिटरिंग कर रहे थे। ताकि किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो।

  • फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में उड़े गुलाल, जमकर नाचे जिले के जन प्रतिनिधि
    विजय तिवारी गौरेला/ फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन जीपीएम जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा 18 मार्च मंगलवार को राजमहल परिसर पेण्ड्रा में किया गया। समारोह में जिले के सैकड़ों जन प्रतिनिधि, नागरिकों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली के फाग मंडलियों के…
  • मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा।
    दैनिक समाज जागरण।शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार सी0एम0 डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी…
  • प्यार से इंकार पर दबंग की प्रताड़ना से जहर खाकर मर गई कानपुर की किशोरी
    सुनील बाजपेईकानपुर। जबरन प्यार कराने की दबंग की इच्छा एक किशोरी की असमय मौत का कारण बन गई । उसने इसी दबंग की प्रताड़ना से भयभीत होकर मौत को गले लगा लिया। उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।जानकारी के…
  • सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत स्तम्भ:*डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।सहकार से सामंजस्य ही पारिस्थितिकी तंत्र का मजबूत आधार स्तम्भ है।उक्त बातें डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक ने “विश्व गौरैया दिवस” के पूर्व अपने घर, कार्यस्थल विद्यालय पर गौरैया संरक्षण हेतु एक जिम्मेदार पहल कृत्रिम घोंसला,बर्ड फीडर एवं वाटर पॉट लगाने की शुरुआत कर हरहुआ ब्लाक के…
  • जन सुनवाई में रोजगार और मुआवजे की उठी मुख्य मांग
    शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के खुलेंगे व्दार —मनोज रूस्तोगी उमरिया —उमरिया जिले के पाली विकास खंड के आखिर छोर में बसे गांव मालाचुआ, शाहपुर ,रौंगढ, ब्लाक पडरी,खोलखम्हरा और बंधवा वारा में जे एस डब्ल्यू कंपनी व्दारा कोयला उत्खनन कार्य करने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया के चलते आज शाहपुर में ग्रामीणों , राजस्व अधिकारियों, और कंपनी…