Aurangabad News: विश्व प्रसिद्ध भग्वान भास्कर की नगरी देव में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ रावण का पुतला दहन ।

दैनिक समाज जागरण, अनिल कुमार मिश्र ब्यूरोचीफ/ वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 05 अक्टूबर 2022 :- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक “विजयादशमी के पावन पर्व दशहरा” हैं। करोना काल के बाद पहली बार नवसृजित नगर पंचायत देव में दशहरा पर्व को भव्य रुप से मनाया गया। देव नगर पंचायत के जय मां दुर्गा कमेटी द्वारा देव सूर्य कुंड तलाब पर 50 फीट का रावण को पुतला बनाया गया था। भग्वान राम द्वारा रावण बध का लिला शाम 6:00 प्रारंभ हुआ । र हजारों की संख्या में दर्शकों ने रावण वध का लीला शांति पूर्वक और उत्साह के साथ देखा।

देव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्ड़ेय ने अपना दल बल लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। देव नगर पंचायत के दशहरा के मेले में हर चौक चौराहे पर पुलिस चौकन्ना रहते हुए दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को आने-जाने पर ध्यान रखा जा रहा था। जय मां दुर्गा कमेटी के सदस्यों ने तालाब के चारों ओर मॉनिटरिंग कर रहे थे। ताकि किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो।