औरंगाबाद में विशाल वैश्य समागम के लिए नबीनगर मे निकाली गई जागरुकता रैली*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 14 दिसम्बर 2023 गुरुवार को देर शाम मे नबीनगर मे वैश्य जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। वैश्य चेतना समिति के बैनर तले रैली के माध्यम से औरंगाबाद मे 17 दिसंबर दिन रविवार को होने वाले विशाल वैश्य समागम को लेकर नबीनगर मे रैली के माध्यम से वैश्य समाज को जागृत किया गया और भरी संख्या मे औरंगाबाद मे होने वाले समागम मे भाग लेने का आह्वाहन किया गया। रैली मे वैश्य एकता जिंदाबाद,जो दल करेगा वैश्य का तिरस्कार नही बनेगी उसकी सरकार जैसे नारे लगाए जा रहे थे। वैश्य रैली मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे वैश्य चेतना समिति बिहार के अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू,समिति के संयुक्त सचिव कर्मू शाह केशरी शमिल रहे।बतौर मुख्य अतिथि इंजीनियर सुंदर साहू ने बताया कि पूरे बिहार मे और औरंगाबाद जिले मे वैश्य समुदाय की बहुत बड़ी तादात है जबकि विधान सभा और लोक सभा मे औरंगाबाद से वैश्यों के प्रतिनिधित्व का सभी दलों ने उपेक्षा किया है। उन्होंने कहा कि वैश्य समुदाय शुरू से ही भाजपा को वोट देते आया है जबकि वैश्य समाज को राजनीति मे उपेक्षा किया है जिसकी खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा है।मुख्य अतिथि ने मांग किया कि औरंगाबाद और काराकाट दोनो लोकसभा की सीट मे से कोई एक सीट वैश्य समुदाय को मिलना चाहिए साथ ही औरंगाबाद जिला से औरंगाबाद सहित दो विधान सभा क्षेत्र से वैश्य समुदाय से उम्मीदवार बनाना चाहिए । मुख्य अतिथि ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस बार वैश्य समाज को उपेक्षित करते हुए टिकट नहीं दिया तो आने वाले चुनाव मे इसकी खामियाजा राजनीतिक दलों को भुगतना पड़ेगा। मुख्या अतिथि ने बताया कि औरंगाबाद मे रविवार को विशाल वैश्य समागम मे बिहार सरकार के मंत्री समीर कुमार महासेठ,शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल,सासाराम विधायक राजेश कुमार, मोरवा विधायक रणविजय साहू,विधान पार्षद जीवन कुमार, लोजपा नेता डॉ प्रकाश चंद्रा को शामिल होने की प्रबल संभावना है।
नबीनगर के वैश्य रैली मे संरक्षक सदस्य नगर पंचायत नबीनगर के पूर्व उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ पिंटू, प्रखण्ड प्रभारी सुरेश सोनी, कामता प्रसाद, प्रदीप कुमार, मंटू सिंह, नवीन कुमार,रंजीत चंद्रवंशी,दीनबंधु,विनोद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में वैश्य समुदाय के लोग मौजूद रहे।