ऑटो चालक ने युवती को छठ घाट ले जाकर किया दुष्कर्म का प्रयास

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

बिलासपुर। न्यायधानी में एक ऑटो चालक द्वारा यात्री छात्रा का अपहरण कर उसे छठ घाट ले जाने और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जब ऑटो चालक अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने छात्रा की हत्या करने की भी पूरी कोशिश की।

फार्मेसी की एक छात्र अपने बुआ के घर बिलासपुर आई थी, जिसने बुआ के घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन से एक ऑटो किराए पर लिया था। जांजगीर जिले में रहने वाली 22 साल की युवती रायगढ़ में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। 13 सितंबर को वह अपने बुआ के घर बिलासपुर आई थी। जब वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो रात के 10:00 बज गए थे। बाहर निकली तो तेज बारिश हो रही थी। स्टेशन के बाहर उसे ऑटो चालक मोहम्मद मुराद आलम उर्फ चांद नजर आया। छात्रा ने ऑटो चालक को घर छोड़ देने की बात कही, ऑटो चालक तैयार हो गया और छात्रा घर जाने के लिए उसके ऑटो में बैठ गई।

अकेली युवती को देखकर ऑटो चालक मोहम्मद मुराद आलम 38 वर्ष की नियत बदल गई और वह उसे घर छोड़ने की बजाय इधर-उधर घूमता रहा। रास्ते में उसने बहाना बनाकर युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद देर रात वह युवती को सुनसान छठ घाट ले गया। युवती को नशे की हालत में देखकर ऑटो चालक ने उसके साथ वहां दुष्कर्म करने का प्रयास किया। नशे की हालत में होने के बावजूद युवती ने पुरजोर विरोध किया जिससे गुस्से में आकर मोहम्मद मुराद आलम ने उस युवती की जान लेने के इरादे से उसके सिर पर पहले तो पत्थर पटक दिया और फिर उसका गला दबा दिया। ऑटो चालक को लगा कि युवती मर गई है। इसके बाद वह उसे छोड़कर भाग गया।

किसी तरह छात्रा पुलिस तक पहुंची। जानकारी में उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ऑटो चालक विकलांग है। पुलिस ने ऑटो स्टैंड जाकर विकलांग ऑटो चालक की जानकारी जुटाई तो उन्हें मोहम्मद मुराद की जानकारी मिली। पता चला कि वह पहले भी इसी तरह की कई घटनाओं का अंजाम दे चुका है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद मुराद आलम उर्फ चांद को गिरफ्तार कर पहचान परेड कराई तो युवती उसे पहचान गई। पुलिस ने आरोपी गणेश नगर सिरगिट्टी निवासी और वर्तमान में देवरीडीह सोनू पान ठेला के पास रहने वाले मोहम्मद मुराद आलम के खिलाफ धारा 354 , 354 क और 370 का अपराध पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।