अवैध खनन पर पुलिस का चाबुक बालू से लोड ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा चालक फरार

दैनिक समाज जागरण गुन्नौर विजेंद्र सिंह संभल


गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के में अवैध खनन धडल्ले से चल रहा है इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर जाकर बालू से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ लिया जबकि ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गया।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव डूढाबाग निकट महावा नदी में खनन माफिया प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर अवैध खनन चला रहे हैं । गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गुन्नौर उप निरीक्षक आदित्य कुमार ने मय पुलिस फोर्स के साथ बालू का अवैध खनन होने की मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर सफेद बालू से लोड एक ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से पकड़ लिया। जबकि ट्रैक्टर का चालक बालू से लदा ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को थाना कोतवाली गुन्नौर ले जाकर दाखिल कर दिया। गुन्नौर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह पूनिया ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। गुरुवार को सुबह 9:20 पर महानदी गांव डूडावाग के पास मुखबिर द्वारा सूचना पर बालू से लदा एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया है। जबकि उसका चालक फरार हो गया। बालू से लदे ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर दाखिल कर दिया गया है। खनन अधिकारी को सूचना दे दी गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।