एबीवीपी ने किया रक्त गट प्रक्षिण व हिमोग्लोबिन शिविर का आयोजन*

* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर

नजीबाबाद आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेवार्थ विद्यार्थी एसएफएस के द्वारा तीसरे दिन रमा जैन कन्या महा विद्यालय में रक्तगट परीक्षण शिविर जीवनी व हिमोग्लोबिन का आयोजन प्रांत सह संयोजक फार्मा विजन अभिषेक त्यागी के देख रेख में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी नेता शोभित मितल जी व मठपाल जी कॉलेज प्रबंधक रहे। प्रांत सह संयोजक फार्मा विजन अभिषेक त्यागी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का s.f.s. के अंतर्गत 11 से 18 अक्टूबर तक रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन अनेकों विद्यालय में किया जाएगा। जिसमें सभी छात्र छात्राओं व अध्यापकों का ब्लड ग्रुप जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन ब्लड डोनेशन के लिए किया जाएगा। रक्त गट परीक्षण शिविर में लैब टेक्नीशियन पवन कुमार ने आज सभी का रक्त गट का परीक्षण किया। नीरज ने बताया जल्दी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नजीबाबाद में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी किसी भी व्यक्ति को अगर रक्त की आवश्यकता पड़ती हो तो वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते है। अभिषेक ने बताया कि रक्त दान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी न पड़े और समय रहते उन को रक्त मिल जाय ऐसी पहल के साथ विद्यार्थी परिषद कार्य करेगी।शिविर के दौरान नगर मीडिया संयोजक नीरज राठौड़,ऐश्वर्य ऐरन, विनायक गुप्ता,अभिषेक त्यागी, खुशबू, वैशाली, काजल, वंशिका, आंचल, शायमा, निधि आदि का मुख्य योगदान रहा। भावना, मीनू, कनिका, सईभा, हिफ्जा, शोबिया व सैकड़ों छात्राओ ने अपना हिमोग्लोबिन और रक्त गट परीक्षण कराया।