बहिष्कार की घोषणा के बावजूद भी 464 केंद्रों पर शुरू हुई अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा

अयोध्या।
परीक्षा बहिष्कार की घोषणा के बाद भी शुक्रवार को सात जिलों के 464 परीक्षा केंद्रों पर अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा शुरू है गई है। परीक्षा में निगरानी के लिए पांच सचल दल विभिन्न परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की जा रही है। तीन पालियों में आयोजित परीक्षा के पहले दिन कहीं से गड़बड़ी की सूचना नहीं है।