अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

समाज जागरण
अनूपपुर

दिनांक 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्रीमान पी.सी. गुप्ता जी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का समापन भी आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय श्रीमान पी सी. गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमान प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट / प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सुश्री अजली शाह, जिला रजिस्ट्रार/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पारुल जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह परिहार के द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य श्री अखिलेश सिंह ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेवी श्री गिरीश पटेल, जिला न्यायालय अनूपपुर से अधिवक्ता श्री चंद्रकांत पटेल, श्री विजेन्द्र सोनी, श्री राम कुमार राठौड, श्री हनुमान शरण तिवारी, जिला लोक अभियोजन से जिला लोक अभियोजक श्री पुष्पेंद्र मिश्रा एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ शाबिर अली खान, सहायक डिफेंस काउंसिल श्री आयुष सोनी, सहायक डिफेंस काउंसिल श्रीमती शोमा पटेल एवं जिला न्यायालय अनूपपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।अंत में कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह ने किया।