समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तूरी। माननीय प्रधानमंत्री महोदय के विशेष कार्यक्रम आयुष्मान भव योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बिलासपुर के निर्देशन में, खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जी के प्रबंधन में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का आयोजन 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में लाभ उठाया। छत्तीसगढ आर्युविज्ञान संस्थान बिलासपुर (सिम्स) से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगों का उपचार एवं परामर्श दिया। जिसमें कुल 970 मरीजों का पंजीयन कर 840 मरीजों का उपचार एवं निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। 360 मरीजों का रक्त परीक्षण (लेब जांच) तथा 40 मोतियाबिंद संबंधी जांच किया गया, जिसमें 08 केस मोतियाबिंद के कंफर्म केस की पहचान हुई एवं 35 कुष्ठ सस्पेकेटेड केस की जांच करने पर 01 केस कुष्ठ की पहचान हुई।

टीबी सस्पेकेटेड जांच 23 लोगों को किया गया जिसमें 02 कंपर्म टीबी केस की पहचान हुई। साथ ही 170 मरीजों का एनसीडी के तहत फालोअप भी किया गया। इस तरह कुल ओपीडी 970 जिसमें 930 सामान्य मरीज, 40 गंभीर सस्पेकेटेड केस ओपीडी में मिले जिन्हें चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया। मेजर सर्जरी के 05, साधारण सर्जरी के 25 केस मिले जिन्हें तुरंत उपचार एवं दवाई वितरण किया गया। एचबी जांच 160, हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज 140, मुख संबंधी बीमारी 10, बिस्ट केंसर सस्पेकेटेड 03, मोतियाबिंद के 08, एएनसी 270 केस एवं लेब जांच 360 मरीजों का किया गया। आयुष्मान भव कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य के तहत 250 लोगों को आयुष्मान कार्ड वेरीफाई एवं वितरण किया गया साथ ही 40 लोगों का नया कार्ड बनाया गया। 60 लोगों का आभा आईडी कार्ड भी बनाया गया।
शिविर में सिम्स से आये हुये चिकित्सा विशेषज्ञों में डा. सलीम खलखों, शिशुरोग विशेषज्ञ, डा. तरूण सिंह ठाकुर, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डा. नाजिया अंसारी, मेडिसीन विभाग, डा. वैष्णव, अरूण मंडल, अनुपम नाहक, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. नंदराज कंवर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक भूपेन्द्र देवांगन, एनसीडी टीम डा. कौशिक, डा. आशुतोष तिवारी, डा. शलिनी अग्रवाल, मित्राणी चौधरी, डेनियल, बीएएम संजय मधुकर, बीडीएम राधेश्याम सूर्यवंशी, प्रखर मिश्रा, एसटीएस, सीएचओ, नर्सिंग आफिसर, बीसी, मितानिन प्रशिक्षक गण एवं स्वास्थ्य मितानिन उपस्थित रहें।