शोषित, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जाने जाते हैं बाबा साहब- बीडीओ राजेश कुमार सिंह

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शिद्दत से याद किया गया। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विकास खंड बड़ागांव परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ राजेश कुमार सिंह ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवनवृत पर प्रकाश डाला। कहा कि वे एक महान सामाज सुधारक थे।
बाबा साहब शोषित, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जाने जाते हैं। वे दलितों और दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने में हुए आगे रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीओ पंचायत,एडीओ पंचायत कृषि सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply