समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
शर्मीला इंटरमीडिएट कॉलेज पुआरी खुर्द हरहुआ में भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनाथ पटेल ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं उन्हें आधुनिक भारत का जनक बताते हुए उनके आदर्शो को जीवन मे अपनाने पर जोर दिया।
विद्यालय के व्यवस्थापक रामानंद प्रजापति ने बताया कि बाबा साहब ने समाज में समरसता एवं सामाजिक बराबरी के लिए आजीवन संघर्ष किया।
स्कूली बच्चों ने आम्बेडकर के जीवन दर्शन पर विविध कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक श्रीमती शर्मीला प्रजापति,प्रवक्ता रामआधार पटेल, शिव शंकर प्रजापति, हिमांशु प्रजापति,जीउत पटेल, काशी नाथ पटेल,योगेश कुमार,संदीप भास्कर, आकाश दीक्षित राहुल पटेल,सुनील कुमार विकास कुमार,रेनू प्रजापति ,मनीषा प्रजापति,प्रीति प्रजापति,नीलू कुमारी,श्वेता सिंह, पूजा यादव,मधु सिंह,अंजू कुमारी एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायत औरा, गहनी ,मुर्दहा, करोमा,अनौरा , भटौली, चक्का ,हरहुआ ,पुआरी खुर्द, रैसीपट्टी ,घमहापुर ।
रसूलपुर ग्राम सचिवालय पर प्रधान कैलाश यादव के नेतृत्व में आम्बेडकर जयंती मनाई गई ,ग्राम पंचायत औरा में विद्योत्मा देवी व संजय कुमार, ग्राम पंचायत गहनी में शशिकला व इंद्रजीत राम ने विधिवत पूजन हवन के साथ बाबा साहब की जयंती मनाई।क्षेत्र के एस डी पब्लिक स्कूल में कपिलनारायन पांडेय,सतीश दीक्षित, राजेश्वरी बालिका इंटरमीडिएट कालेज ,एस0आर0 प्लेटिंनम इंग्लिश स्कूल हरहुआ में कौशलेंद्र नारायण सिंह, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल गड़वा में रमेश सिंह , माँ शारदा देवी महिला महाविद्यालय में विजेंद्र नारायण सिंह ,जे0पी0 महिला महाविद्यालय अटेसुआ ,मुर्दहा बाजार में इंद्रजीत पटेल,एम0 एम0 मेमोरियल स्कूल भगतुपर में जितेंद्र सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों व संविधान की मर्यादा को बनाये रखने पर विचार व्यक्त किया।