बाबा साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर कैडल मार्च एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता की गई

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर
छत्तरपुर प्रखंड अंतर्गत बाबा साहब डॉ बी आर आंबेडकर की पुण्य तिथि के अवसर पर सामाजिक संगठनों ,मीडिया बंधु नगर पंचायत पदाधिकारी और अंचल टीम के सहयोग से सड़क सुरक्षा को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च सराईडीह मोड़ से जपला मोड़ तक पहुंचकर सभा स्थल के रूप में परिणत हो गया। उक्त स्थल पर आस पास के दुकानदार भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी बाते रखी।नहीं करो सड़कों पर मस्ती, जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती, दुर्घटना के तीन यार, नींद शराब और तेज रफ्तार, इत्यादि स्लोगन्स के साथ ,सभी ने अपील किया। विदित हो कि छतरपुर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जो अत्यंत चिंता का विषय है। अंचल प्रशासन, नगर वासियों और ग्राम वासियों से अपील करती है कि जीवन को लापरवाही में न जीएं  सजग और सतर्क समाज ही विकाश की दौड़ में आगे निकल पाता है। आप खुद की जिंदगी के साथ साथ दूसरों की जिंदगी भी बचाए और बाबा साहब आंबेडकर के संविधान के मातहत बने कानूनों विधानों का अनुपालन करें। संविधान निर्माता को शत शत नमन।कार्यक्रम में उपस्थित हरी कुमार,अरविंद गुप्ता, रविन्द्र राम मुखिया जी, रामजन्म राम, उपेंद कुमार, डॉ बसंत ज्योति, अजय कुमार, कृष्णा राम, शनि कुमार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया गया।