कटकमसांडी ग्राम वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने बबलू पासवान।

अरविन्द कुमार यादव संवादाता।

कटकमसांडी अंतर्गत वन विभाग कार्यालय में वन विभाग के वरीय पदाधिकारी वा वन विभाग के कर्मी की अध्यक्षता में कटकमसांडी वन विभाग में आने वाले गांव के ग्रामीणों की बैठक हुई। इस बैठक में चार गांव को लेकर ग्राम वन प्रबंधन तथा संरक्षण समिति का पुनर्गठन किया गया जिस में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रायशी अपना भाग आजमा रहे थे । पहला बबलू पासवान,दूसरा प्रभात सिंह,और तीसरा सराद केशरी तीनों प्रत्याशी को लोकल ग्रामीणों के द्वारा वोटिंग किया गया जिसमें सर्वाधिक वोट बबलू पासवान को मिला और वह कटकमसांडी वन समिति का अध्यक्ष बन गए। वन विभाग के अधिकारी ने वन सुरक्षा समिति के दायित्व की जानकारी दी। मौके पर अध्यक्ष पद में चयनित बबलू पासवान ने बैठक में उपस्थित लोगों को कहा कि वन सुरक्षा करना सिर्फ कमिटी का ही दायित्व नहीं हैं बल्कि वन की रक्षा की जिम्मेवारी प्रत्येक ग्रामीण को लेनी होगी। उन्होंने और भी कहा की मैं जबतक अध्यक्ष पद पर रहूंगा अवैध लकड़ी काटने वालाें का जोरदार विराेध करूंगा। इस मौके पर कटकमसांडी पंचायत के उपमुखिया राकेश ठाकुर,पवन पासवान,दिलीप पांडे,भोला राणा ,सुजीत सिंह,धर्मेंद्र सिंह, आदि उपस्थित थे।