नगर के वार्ड नंबर पांच के बद्री प्रसाद गुप्ता ने जिलाधीश महोदय शहडोल को शिकायत की है कि लवकेश गुप्ता वार्ड नंबर पांच ने कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत नगर पंचायत ब्योहारी में जमा कर भाजपा के नेताओं के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नाजायज तरीके से लाभ लिया गया है जबकि उक्त वार्ड में आज भी कयी गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं और खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं बद्री प्रसाद गुप्ता ने शिकायत में कहा कि लवकेश गुप्ता के पास काफी चल अचल संपत्ति है फिर भी गरीबी रेखा में नाम शामिल किया गया है जो ग़लत है इस संबंध में कयी बार शिकायत दर्ज कराई गई पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे/पुनः शिकायत कलेक्टर शहडोल, कमिश्नर शहडोल से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है और जांच दोषी पाए जाने लवकेश गुप्ता के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए और अवैध तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना तहत ली गई राशि की वसूली कर, गरीबी रेखा सूची से नाम विलोपित की मांग की गई है अब खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन क्या कारवाई करता देखने वाली बात होगी