कटनी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की जान जाने के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस घटना के विरोध में कटनी जिले के बड़वारा थाना तिहारी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने शहीद हुए 27 पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान, उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले भी जलाए
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने इस घटना को “बेहद दुखद और हृदय विदारक” बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने का प्रयास है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
