
समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
बिलासपुर । आम आदमी पार्टी ने वार्ड क्र.44 शंकर नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें मोहल्ले की स्थानीय निवासियों की समस्यों को सुनी और देखी गई कि कही कूड़े के पहाड़ कही गंदी नलिया से लेकर मोहल्ले की असफल योजनाएँ दिखाई दी जिसे मौजूदा सरकार और बीती हुई सरकार की भ्रष्ट नीतिया उजागर हुई ।