ट्राला के फंसने से बैहर बालाघाट मार्ग हुआ बंद, बहनों को हुई काफी परेशानी

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।भारी भरकम ट्राला के बीच सड़क पर फंस जाने से बैहर बालाघाट मार्ग बंद हो गया है जिसको शुरू करने में प्रशासन लगा हुआ है।प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह दस बजे के करीब एक भारी भरकम ट्राला कोई मशीन लोडकर जा रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे गोंगलई घाटी पर ट्राला आड़ातिरछा होकर फंस गया।बता दे बैहर बालाघाट मार्ग पर पड़ने वाली गोंगलई घाटी काफी सकरी है ऊपर से दो दिनों से हो रही बारिश के कारण ट्राला फिसल गया जिससे वह आड़ा तिरछा होकर मार्ग पर फंस गया जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।

राखी बांधने जा रही बहने हुई परेशान

आज बहुत जगहों पर भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है जिससे बहने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने हेतु अपने अपने मायके जा रही थी लेकिन ट्राला के फंसने की वजह से बहनों को मार्ग बदल कर और लंबी दूरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुंची जिससे उनको काफी परेशानी हुई।वही बसों से सफर करने वाले भी काफी परेशान हुए।हालांकि बस चालकों की आपसी सामंजस्य से इधर की सवारी उधर कर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया लेकिन इस अदला बदली से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।बहरहाल समाचार लिखे जाने तक बैहर बालाघाट मार्ग शुरू नहीं हो सका था जिसकी वजह भारी भरकम ट्राला बताया जा रहा है।