बाल भारती स्कूल ,सीपतके छात्रों का कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन



समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख, ओम गोस्वामी

सीपत।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई) नई दिल्ली के द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है और इस वर्ष भी शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल बिलासपुर का परीक्षा परिणाम शानदार रहते हुए शत् प्रतिशत रहा। विद्यालय के समस्त परीक्षार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं की मेधावी छात्रा प्लाक्षा देवशी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के अतुल्य आर्यन ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय , साक्षी सिंह ने 95.6 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय एवं इप्सिता सरकार ने 95 .4 प्रतिशत प्राप्त कर चतुर्थ स्थान अर्जित किया। इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सुवनवीत मंडल ने 95% , गरिमा गुप्ता ने 94.8%,आस्था मिश्रा ने 94.2%, हर्ष जायसवाल ने 94.2% केशव तुलस्यान ने 93.8%,सानवी सुब्रत ने 92% और मोहम्मद ताबिश अंसारी ने 90.4% अंक प्राप्त कर अपने माता -पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि कुल 62 परीक्षार्थियों में 51 परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।दसवीं की इस परीक्षा में विद्यार्थियों के बीच अधिकतम अंक प्राप्त करने का उत्साह देखा गया, इसी उत्साह का परिणाम है कि इस वर्ष कई छात्र कई विषयों में 80 से अधिक अंक लाकर उत्तीर्ण हुए, जो कि बिलासपुर जिले में ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में हमारे विद्यालय के लिए एक अतुलनीय उपलब्धि है ।विद्यालय की इस सफलता पर प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने अभिभावकों ,अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया है।