बलिया: पहली ही बारिश में खुला लालगंज बाजार के विकास का पोल


बलिया : विकासखंड बैरिया के सोनबरसा मौजा के अंतर्गत बहुचर्चित बाजार लालगंज है जहां लगभग हजारों लोग इस बाजार से लाभ उठाते हैं। इस बाजार के चारों तरफ से रास्ता है। लेकिन बाजार के पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं। शुरूआती बरसात ने ही लालगंज बाजार के विकास का पोल खोल दिया है। दुकानदार और ग्राहक फजीहत में हैं।


सनद रहे सोनबरसा मौजा का एकमात्र सबसे बड़ा बाजार लालगंज है लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि लालगंज बाजार की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्राम प्रधान से लेकर विधायक और सांसद तक राजनीति की रोटी सेकने के लिए लालगंज बाजार के लोगों के पास तो आते हैं लेकिन जीत जाने के बाद इस बाजार की सुधि लेने कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आता है। हालात यह है की हल्की भी बारिश होने के बाद इस बाजार की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो जाती है। बाजार के चारों तरफ जल का जमाव हो जाता है। सड़क के दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करके बाजार के बारिश के पानी को भी रोक दिया गया हैं। जिसके कारण बाजार का पानी निकल नहीं पा रहा है। यही स्थिति लालगंज बाजार के एक तरफ का है। लालगज बाजार में जाने वाला एक रास्ता पुलिया के पास से है जो शिवपुर कपूर दियर बहुआरा गंगा घाट के अगल बगल के गांवों से लोग आते है। लालगज के सड़क की सरकारी पुलिया को भी लोग बंद करके उसपर मकान बना लिए है जिसके कारण भी जल जमाव हो रहा है।

प्रस्तुति– शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, बलिया