बालू लदे बेलगाम दौड़ रहे ट्रैक्टर से पैदल चलने वाले को बढ़ी परेशानी



दैनिक समाज जागरण, सत्यदेव सिंह, संवाददात्ता हसपुरा प्रखंड़ , औरंगाबाद (बिहार )

औरंगाबाद (बिहार ) 25 नवंबर 2022 :- बालू लदे बेलगाम ट्रैक्टरों के तेज गति से त्रस्त ग्रामीणों ने हसपुरा थाना में आवेदन देकर बालू लदे बेलगाम ट्रैक्टरों के तेज गति पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। हसपुरा बाजार के कनाप रोड के सड़क पर बेलगाम दौड़ते ट्रैक्टरों से जनता में दहशत में है। डर के मारे बच्चे और महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल रहें है। इधर अग्निवीर के तैयारी कर रहे युवक – युवतियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दौड़ लगाते हुए कभी भी इन ट्रैक्टरों के कारण दुर्घटना हो सकता है।
कनाप रोड के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललिता देवी, कुंदन कुमार आर्य, सुषमा कुमारी, देवेंद्र कुमार ,रंजीत कुमार,गुडु कुमार,छोटू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हसपुरा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर इन ट्रैक्टरों के गति पर रोक लगाने का गुहार लगाया है।दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह तीन बजे से छः बजे तक सड़क पर ट्रैक्टरों का कब्जा रहता है। ट्रैक्टरों की गति इतनी तेज रहता है कि आम लोगों के लिए सड़क पर कर्फ्यू लग जाता है, इसी समय सेना या पुलिस बहाली के लिये दौड़ की तैयारी करने वाले युवक – युवतियों के प्रैक्टिस का समय होता है।सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वाले भी डरे रहते है।
जानकारी के मुताबिक ओवर लोडिंग व अवैध बालू का धुलाई ज्यातर अंधेरे में ही होता है और पुलिस से बचने और ज्यादा से ज्यादा टीप लगाने के चक्कर मे ट्रैक्टर चालक बेतहासा गति से ट्रैक्टर को भगाते है।

क्या कहते हैं कि थानाध्यक्ष।

हसपुरा थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कनाप रोड मुहल्ला वासियों द्वारा तेज गति से ट्रैक्टर चलने की जानकारी आवेदन से मिली है।जिसकी निगरानी के लिए गश्ती दल बढ़ा दी गई है।पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।