असम करीमगंज : बाल विवाह रोकने के लिए घर से -19 को किया गिरफ्तार, करीमगंज जिले में कुल लोग की संख्या -79.


————————-
पुलिस मैदान में उतरी है छापेमारी जोरशोर से और भी पकड़ ने के लिए इंतजाम चल रहा.
————————-
असम करीमगंज संवाददाता सचिन्द्र शर्मा दैनिक समाज जागरण :
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा का सख्त निर्देश, अवैध बाल विवाह को रोकने के लिए पुलिस मैदान में उतरी है. प्रशासन ने बीती रात पूरे असम प्रदेश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. कोई अपवाद नहीं, राताबाड़ी पुलिस चौकी मे 19 करीमगंज जिले में कुल 79 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से शानबिल कालीबाड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं -5 लोग, करीमगंज जिले का पाथारकान्दी थाना- 4 लोग, बाजारीछड़ा थाना- 10 लोग, करीमगंज सदर थाना- 8 लोग, राताबाड़ी थाना- 19 लोग, रामकृष्णनगर थाना- 15 लोग, नीलामबाजार थाना- 8 लोग, बदरपुर थाना – 12 लोग. इस घटना से पूरे असम प्रदेश में दहशत का माहौल है. सरकार द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए उठाए गए इस कदम की लोगों ने सराहना की है.