बैंकॉक में भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के पवित्र अवशेषों को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की

समाज जागरण

बैंकॉक, थाईलैंड की राजनधानी बैंकॉक मे हजारों के संख्या मे बौद्ध तीर्थ यात्रिंयो ने भगवान बुद्ध व उनके दो शिष्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पवित्र प्रदर्शनी के अंतिम दिन आज लगभग दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। बैंकॉक शहर के सनम लुआंग मे आयोजित 26 दिवसीय समारोह के आज अंतिम दिन भारी संख्या मे श्रद्दालुओं ने सनम लुआंग पहुँचकर भगवान बुद् व उनके दो शिष्यो को श्रद्धांजिल अर्पित की।