पेंशनर समाज नबीनगर की बैठक में बैंक मैनेजर को किया सम्मानित

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद )
नबीनगर (बिहार ) 7 दिसंबर 2024 शनिवार को सोखा बाबा मंदिर परिसर नबीनगर में पेंशनर समाज नबीनगर इकाई की मासिक बैठक राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी हाजी मुश्ताक अहमद ने किया। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक नबीनगर के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह को पेंशनर समाज की ओर से माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पेंशनर समाज के सचिव सुखदेव प्रसाद सिंह ने शाखा प्रबंधक की कार्यशैली को सराहते हुए उनका जीवन में आगे बढ़ते रहने की शुभकामना दिया। मौके पर शाखा प्रबंधक ने पेंशनरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और बैंक की ओर से हर तरह की सुविधा पेंशनरों को दिए जाने का भरोसा देते हुए कहा कि आपको बैंक में आने पर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी,पंक्ति में लगने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि बैंक के कर्मचारी आपको आसानी से भुगतान करा देंगे। प्रबंधक द्वारा इस आश्वासन पर पेंशनरों ने प्रबंधक के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया । मीडिया प्रभारी ने बताया कि 17 दिसंबर को विश्व पेंशनर दिवस है और उस दिन नबीनगर में पेंशनर समाज की ओर से पेंशनर दिवस का आयोजन किया जाता है l इस वर्ष भी 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए राम प्रवेश सिंह बलथर, मोहम्मद यूनुस तथा श्री नागेश्वर ठाकुर को चयनित किया गया है । इस अवसर पर जिला पेंशनर समाज के पदाधिकारियों को भी पेंशनर दिवस में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।वही पेंशनर दिवस को सफल बनाने की जिम्मेवारी विशुन प्रसाद और अर्जुन भगत को सौंपी गई है। मौके पर नंदेश्वर पांडे ,सचिव सुखदेव प्रसाद सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, नागेश्वर दुबे, अर्जुन भगत, विशुन प्रसाद ,रामधनी साहू, मोहम्मद यूनुस ,दुर्गा प्रसाद सोनी, नागेश्वर ठाकुर सहित अन्य पेंशनर मौजूद थे।