
दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन की रिपोर्ट।
कटोरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शीट महिला होने के बाद चुनाव में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कटोरिया नगर पंचायत चुनाव में अधिकांश महिलाएं अपने भाग्य को आजमा के लिए चुनावी समर में कूद पड़ी है । हालांकि चेयरमैन अभ्यर्थी से ज्यादा (सीपी )चेयरमैन पति प्रचार प्रसार में रात दिन एक कर रहे हैं ।
वही नगर पंचायत कटोरिया के अधिकांश वार्ड परिषद की सीट भी महिलाओं के लिए आरक्षित होने से चुनाव में महिलाओं की भारी भीड़ है। ऐसे तो नगर पंचायत चुनाव में 3 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे ,लेकिन चेयरमैन पद के लिए लोग अपनी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे है।अब यह पद किसके झोली में जाएगा या तो 10 अक्टूबर को ही तह होगा । जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ,वैसे वैसे सर गर्मी बढ़ती जा रही है । पहली बार कटोरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर महिलाएं अपने भाग्य आजमा रहे हैं