बाँका जिला विधीज्ञ संघ ने उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश सह बाँका न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश का किया हार्दिक अभिनंदन

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो रिपोर्ट

बाँका:जिला ब्यबहार न्यायालय के समीप ही एक अन्य न्यायालय का उद्घघाटन के बाद जिला ब्यबहार न्यायालय सहित अन्य न्यायालय के निरीक्षण के दौरान पटना से आए माननीय न्यायाधीश सह बाँका न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी के अलावा एडीजे वन आशुतोष कुमार, एडीजे टू अभिषेक कुमार भान,एडीजे फाइव पियूष कुमार, एडीजे सेवन प्रभाकर झा,एसीजेएम सह प्रभारी सीजेएम सर्वेश मिश्रा सहित न्यायपालिका के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित दिशानिर्देश दिए।
माननीय के बाँका आगमन पर बाँका जिला विधीज्ञ ने भी अपने परिसर में माननीय न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद का भरपूर स्वागत किया गया। जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उन्हें अंगबस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। वहीं महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, बरीय अधिवक्ता रामदुलार यादव, विभूति ठाकुर सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी उन्हें बुके एवं फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष श्री सिंह बाँका विधीज्ञ संघ के अधिवक्तागण के लिए अच्छे हाॅल सहित अन्य सुविधाओं की मांग की। तो महामहिम श्री प्रसाद ने उनके मांगों को जायच ठहराते हुए कहा की जल्द ही इन कार्यो को पुरा करा दिया जाएगा।
मंच संचालन आनंदेव चौधरी ने किया, जबकि समापन की घोषणा
महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने की। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता सुनील सिंह, अम्बर मुखर्जी, रीना झा, सिकंदर यादव, लालदेव यादव, मो आजम सईद, मो वसीर, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र, विनय कुमार यादव, हरिकिशोर चौधरी, सुमन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…
  • हाजी मोहम्मद साजिद की पीडीए चौपाल मे जुट रही भारी जनता
    दैनिक समाज जागरण जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्भावित विधायक प्रत्याशी हाजी मुहम्मद साजिद लगातार क्षेत्र मे पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं।उनकी पंचायतो मे पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,महिलाएँ भारी संख्या मे एकजुट हो रहे हैं।और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी…
  • भाकियू द्वारा किसानों से एकजुट होने का किया आह्वान
    दैनिक समाज जागरणसंभल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजवीर पाल के आह्वान पर ग्राम – सुनवारी में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा संगठन विस्तार एवं किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया गया…
  • सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की हुई मौत
    दैनिक समाज जागरण राज कुमार सिंह कोचस रोहतास शनिवार को सासाराम चौसा पथ पर जलहरा स्टैंड के निकट बाइक पर बैठी शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने पिछे से जोरदार ठोकर मार दी,जिसमे घायल महिला को उपचार के लिए ले जाने के क्रम मे उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। गिरने के बाद घायल शिक्षिका…