दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो रिपोर्ट
बाँका:जिला ब्यबहार न्यायालय के समीप ही एक अन्य न्यायालय का उद्घघाटन के बाद जिला ब्यबहार न्यायालय सहित अन्य न्यायालय के निरीक्षण के दौरान पटना से आए माननीय न्यायाधीश सह बाँका न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी के अलावा एडीजे वन आशुतोष कुमार, एडीजे टू अभिषेक कुमार भान,एडीजे फाइव पियूष कुमार, एडीजे सेवन प्रभाकर झा,एसीजेएम सह प्रभारी सीजेएम सर्वेश मिश्रा सहित न्यायपालिका के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित दिशानिर्देश दिए।
माननीय के बाँका आगमन पर बाँका जिला विधीज्ञ ने भी अपने परिसर में माननीय न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद का भरपूर स्वागत किया गया। जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उन्हें अंगबस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। वहीं महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, बरीय अधिवक्ता रामदुलार यादव, विभूति ठाकुर सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी उन्हें बुके एवं फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष श्री सिंह बाँका विधीज्ञ संघ के अधिवक्तागण के लिए अच्छे हाॅल सहित अन्य सुविधाओं की मांग की। तो महामहिम श्री प्रसाद ने उनके मांगों को जायच ठहराते हुए कहा की जल्द ही इन कार्यो को पुरा करा दिया जाएगा।
मंच संचालन आनंदेव चौधरी ने किया, जबकि समापन की घोषणा
महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने की। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता सुनील सिंह, अम्बर मुखर्जी, रीना झा, सिकंदर यादव, लालदेव यादव, मो आजम सईद, मो वसीर, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र, विनय कुमार यादव, हरिकिशोर चौधरी, सुमन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
- नोएडा। वेंडर सत्यापन के लिए पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित।
by samaj
नोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा 17 मार्च 2025। नोएडा मे रेहड़ी पटरी संचालक सत्यापन के लिए पुलिस आयुक्त के अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित। जो कि नोएडा क्षेत्र मे फुट-पाथ पर रेहड़ी पटरी, खोमचा लगाकर जीवनयापन करने वालों का सत्यापन करेगी। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा आईजीआरएस…
- सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा ग्रामसभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का किया गया आयोजन
by samaj
दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा विकास खण्ड पट्टी के ग्राम सभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी, एसटीआई के साथ सामान्य रोगियों की जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में एसटीआई व एचआईवी टेस्ट…
- 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए रैली निकाल नवीन पंडित ने दिखाई कानपुर में ताकत
by samaj
सुनील बाजपेईकानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा…
- जमीनी विवाद में देवर ने किया भाभी की हत्या
by samaj
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार के गया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और…
- खलिहान में आग लगने से पांच बीघे खेत की फसल जलकर राख
by samaj
समाज जसगर्न पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ मसौढ़ी के कंसारा गांव में रविवार देर रात एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसने किसान नरेंद्र कुमार सिंह की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक लगी आग से उनके खलिहान में रखी मसूर की पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसान को भारी आर्थिक नुकसान…
Like this:
Like Loading...