बंतानगर में पुरेंद्र ने छठव्रतीयों में किया पूजन सामग्री का वितरण*


अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 17 नवंबर 2023:–आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ठंड में जरूरतमंदों के बीच बाटेंगी 5000 कंबल, 3 दिसंबर को बंतानगर से होगी शुरुआत.

खरकाई नदी में पानी छोड़ने की जल संसाधन विभाग से की गई अपील

आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के तत्वावधान में आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड नंबर- 26, अंतर्गत बंतानगर मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं पूर्व पार्षद संदीप साहू के कर कमलो द्वारा जन सहयोग से छठव्रती माता- बहनों के बीच चुनरी साड़ी एवं मिट्टी के चूल्हे का वितरण *कूपन* के माध्यम से किया गया l

अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने छठी मैया एवं सूर्य भगवान से लोगों के सुख, समृद्धि, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और विकास के लिए कामना कीl उन्होंने कहा कि समिति द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर 2000 छठव्रती माता बहनों के बीच 15 नवंबर से मिट्टी के चूल्हे, चुनरी साड़ी, आटा, लौकी, आम की लकड़ी इत्यादि का वितरण किया जा रहा है।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ठंड का आगाज हो चुका है, पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति जरूरतमंदों के बीच 5000 कंबल का वितरण करेगी, जिसकी शुरुआत बनता नगर से 3 दिसंबर को होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खरकाई नदी में पानी कम होने की जानकारी मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह को दीl पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां एवं जल संसाधन विभाग से खरकाई नदी में छठ पूजा के अवसर पर पानी छोड़े जाने की मांग की है।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद संदीप साहू, पूर्व पार्षद श्रीमती पूजा साहू, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, राजद नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, विमल दास, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव, राजेश यादव उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व पार्षद संदीप साहू के अलावे सनी कुमार, रंजन कुमार पंडित, अमित कुमार, विजय जायसवाल, गौतम धीवर, देवाशीष कुमार शर्मा, निशु ,कुणाल सहित अन्य लोग शामिल थे।