बबराला महिला चिकित्सालय में हुई पहली डिलीवरी बेटी का जन्म

दैनिक समाज जागरण यशवीर यादव

बबराला नगर के महिला चिकित्सालय में डिलीवरी प्वाइंट बनने के बाद पहली डिलीवरी हुई। स्टाफ नर्स द्वारा महिला की सकुशल डिलीवरी कराई गई।
नगर के लोग जिस बात की बाट जोह रहे थे वह आज पूरी हो गई। नगर के लोग काफी समय से नगर व क्षेत्र के डिलीवरी केस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पर ले जाते थे।वह बबराला अस्पताल में इसकी मांग काफी समय से कर रहे थे।जो आज पूर्ण हो गई।अब नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों को डिलीवरी के लिए गुन्नौर सरकारी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा उनकी डिलीवरी बबराला अस्पताल में ही हो जाया करेगी। डॉ राजकिशोर ने बताया कि बबराला महिला चिकित्सालय में डिलीवरी प्वाइंट बनाया गया है। यहां पर डिलीवरी हुआ करेगी। आज पहली डिलीवरी स्टाफ नर्स कुसुमलता व संयोगिता के द्वारा की गई। पहली डिलीवरी गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव घुघइया निवासी सुशीला पत्नी जयवीर की हुई। जिसमें लक्ष्मी का जन्म हुआ। परिजनों को स्टाफ ने  शुभकामनाएं दी।इस दौरान स्टाफ नर्स कुसुमलता व संयोगिता, आशीष गुप्ता लक्ष्मीकांत शर्मा, मानवेंद्र शर्मा,मंजू,विशेष कुमार नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply