समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी : करवाचौथ पर खरीदारी के लिए शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा हैं। ज्वेलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री खरीदने में महिलाएं जुटी हुई हैं। करवाचौथ 1 नवंबर को मनाया जायेगा। करवाचौथ में लगने वाली पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं।

बाजारों में ठेलों पर करवा, दीये, सीक, चलनी के साथ ही पूजन विधि व कहानी की किताबें बिक रही हैं।दो दिन पूर्व से ही अच्छी खासी रौनकइस व्रत को लेकर बाजार में दो दिन पूर्व से ही अच्छी खासी रौनक है। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में करवा चौथ व्रत से संबंधित पूजन सामग्री करवा, सीक, और अन्य पूजन सामग्री सहित महिलाओं की सौंदर्य सामग्री और आभूषण आदि की बिक्री खूब हो रही है। विशेष रूप से पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं में इस व्रत को लेकर विशेष उत्साह है। कई महिलाएं बाजार में सामान खरीदते हुए नजर आ रही हैं।
करवाचौथ की मान्यतापंडित बलराम मिश्र ने बताया कि हिन्दू धर्म में करवाचौथ पर्व का अलग ही महत्व होता है। यह पर्व हर साल कार्तिक महीने के चौथे दिन होता है। विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए बड़े श्रद्धा भाव से इस पर्व पर व्रत रखती हैं। इस व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है। साथ ही भगवान शिव, पार्वती, कार्तिकेय और गणेश भी पूजे जाते हैैं।
जाने किस रेट में मिल रहा सामान
विभिन्न बाजारों में करवा 60 से 80 रुपये, चलनी 80 से 120 रुपये, फोटो 10 से 30 रुपये, चुनरी 10 से 100 रुपये, नया चूड़ा 50 रुपये प्रति किलो, नया चावल 50 रुपये किलो, चावल का आटा 100 रुपये किलो, गट्टा 150 रुपये किलो व एक सरई एक रुपये में बिक्री हुई।